
शिमला । टीएनआर
हिमाचल में तीन अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में मानसून सामान्य रहा।
मौसम विभाग ने सूबे के मैदानी, निचले व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में तीन अक्तूबर तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।
उच्च पर्वतीय भागों में 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश से मानसून के विदा होने की संभावना जताई है।