हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिए राष्ट्रीय बैठक में सुझाव

धर्मशाला। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा सहित देश भर के राज्य अध्यक्षों से मौजूदा हालात पर चर्चा की । वर्चुअल बैठक में हिमाचल के कई महत्वपूर्ण विषयों पर राहुल गांधी और शशि थरूर ने चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर ने की जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान तमाम पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के समक्ष अपने अपने क्षेत्र से जुड़े सवालों को उठाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से सहयोग की अपील भी की। राहुल गांधी ने पदाधिकारियों से देश भर में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने देश भर में बढ़ती हुई बेरोजगारी, मंहगाई और व्यवसायों में पड़ चुके अकाल पर प्रतिक्रिया दी।