राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली में हुआ बैजनाथ खंड का चुनाव

धर्मशाला । टीएनआर
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ खंड बैजनाथ की कार्यकारिणी का गठन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली में हुआ।
पर्यवेक्षक भूप सिंह और रूपाली शर्मा की देखरेख में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पुष्पराज सोनी को खंड इकाई का प्रधान चुना गया।
सरिता शर्मा को महासचिव , अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष और डॉ केशव प्रेमी को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया। सह सचिव अनुज कौल, वरिष्ठ सलाहकार पंचम कटोच ,अजय कटोच, प्रेस सचिव अशोक कुमार व लोटराम को चुना गया।
बैठक में जिला कांगड़ा की महासचिव रक्षा राठौर , इंद्रदेव कटोच ,दीपक ठाकुर , अशोक कुमार, अरुण कुमार, गणेश दत्त , अक्षय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।