
विशेष संवाददाता
शिमला । टीएनआर
16 सितम्बर से शिमला दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस दौरान राजधानी के कुछ हिस्सों में वीआईपी मूवमेंट के चलते आम पब्लिक के आने-जाने पर लगाई पाबंदियों से खासे नाखुश बताए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए पहले आदेश जारी किए गए थे कि जिस वक्त राष्ट्रपति का काफिला मॉल रोड से होकर गुजरेगा, उस समय सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति इस बात का पता चलने पर नाराज हो गए। प्रशासन ने आनन फानन में पुराने आदेश वापस लेकर दुकानें खुली रखने और आम जनता को मॉल रोड पर घूमने की इजाजत दे दी।
शुक्रवार शाम को जब राष्ट्रपति का काफिला राजभवन की ओर गया तो मॉल रोड की दुकानें खुली रहीं और सड़क के एक ओर लोग घूमते रहे।
बता दें कि अपने पिछले शिमला दौरे में राष्ट्रपति ने आम लोगों को आवागमन में हुई असुविधा के लिए बाकायदा खेद जताया था।