शिमला से चार दिन बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली लौटे


शिमला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को दिल्ली वापस लौट गए है। शिमला में मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलीकॉप्टर ने दो घंटे देरी से उड़ान भरी और परिवार समेत राष्ट्रपति दिल्ली रवाना हो गए हैं।
हिमाचल विधानसभा में विशेष सत्र के संबोधन के लिए आमंत्रित राष्ट्रपति चार दिन तक निजी होटल सिसिल में ठहरे।
रविवार को उन्हें अनाडेल हेलीपैड में शानदार विदाई दी गई और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को उनके दौरे की तस्वीरों की फोटो एल्बम भेंट की।
इस दौरान हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।