विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

शिमला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले महीने हिमाचल आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बताया कि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर विधानसभा में 17 सितंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है।
इसमें राष्ट्रपति विधानसभा सदस्यों को संबोधित करेंगे।विपिन परमार ने बताया कि राष्ट्रपति 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रुकेंगे, जो शिलमा से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर छराबड़ा में स्थित है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बना और पूर्ण राज्य का दर्जा मिला। राज्य सरकार ने इस स्वर्णिम वर्ष को हषोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है।
सरकार ने इसके लिए 51 कार्यक्रम तय कर रखे है। विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन भी इसी का हिस्सा है। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी विधानसभा में मौजूद रहेंगे।