नामी होटल मालिक के बेटे व उसके दोस्तों ने रामनगर में युवक के घर देर रात मचाया हुड़दंग
घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात
धर्मशाला पुलिस ने कड़ी धाराएं लगाईं, आरोपी युवक पूछताछ के लिए तलब

धर्मशाला। रामनगर में आधी रात को रंजिश के कारण एक युवक के घर के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच करने वाले 5 से 6 बिगड़ैल अमीरजादों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। धर्मशाला थाना पुलिस ने एक नामी होटल मालिक के बेटे की थार गाड़ी व कांगड़ा के एक बड़े कारोबारी के बेटे की करोड़ों की बीएमडब्ल्यू गाड़ी जब्त कर आरोपी युवकों के खिलाफ आईपीसी की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपी युवकों को सम्मन देकर बुधवार को पूछताछ के लिए धर्मशाला थाने में तलब किया गया। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है।
हमले की नीयत से आए, जान से मारने की धमकियां दीं
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी अमीरजादे किसी पुरानी रंजिश के चलते बीते सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे -12 बजे के बीच रामनगर की एकजोत कालोनी के निवासी अर्जुन सूद के घर के बाहर अपनी महंगी गाड़ियों में पहुंचे। वहां आरोपियों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। अर्जुन सूद व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं व जमकर गाली गलौज किया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

आईपीसी की इन धाराओं में केस दर्ज
धर्मशाला थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने द न्यूज़ राडार को बताया कि पुलिस ने मौके से नामी होटल मालिक के बेटे की थार जीप व कांगड़ा के एक कारोबारी के बेटे की बीएमडब्ल्यू गाड़ी जब्त की हैं। इस प्रकरण की गहन जांच चल रही है। आरोपी 5-6 युवकों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने, साथ मिलकर हमले की नीयत से आने, शान्ति भंग व अपशब्द प्रयोग के आरोप में आईपीसी की धारा 341, 147, 149, 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है।