
बिलासपुर
जिला बिलासपुर में इस साल मार्च महीने में नलवाड़ी मेला के दौरान घातक नशा चिट्टा बेचते हुए पकड़े गए बिलासपुर पुलिस के कांस्टेबल मुनीष धीमान को विभागीय जांच पूरी होने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को नलवाड़ी मेला स्थान के समीप एक लड़के को चिट्टा बेचते पकड़ा गया था।
कांस्टेबल से पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी आरिफ निवासी डियाड़ा को चिट्टे, अफीम और 2.85 लाख रुपये की नकदी के साथ धरा गया था। कांस्टेबल मुनीष ने आरिफ से चिट्टा खरीदा था।
दिवाकर शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल मुनीष को सस्पेंड पर विभागीय जांच की गई। इस जांच में दोषी पाए जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है।