चंबा-तीसा मार्ग पर तीसा पुल के पास बुधवार देर रात हुआ हादसा

चंबा। टीएनआर
चंबा-तीसा मार्ग पर तीसा पुल के पास पंजाब से लौट रहा पिकअप वाहन एचपी 44-1686 सड़क से नीचे खड्ड में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक नसीस मुहम्मद ( उम्र 20 वर्ष) पुत्र नूर मुहम्मद गांव कुठेड, मौसम दीन ( उम्र 45 वर्ष ) पुत्र अकल बेग गांव कुठेड और अशरफ मुहम्मद (उम्र 30 वर्ष) पुत्र गुलम रसूल गांव कुलूंडा के रूप में हुई।
बुधवार देर रात करीब दो बजे वाहन गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से हादसे का शिकार गाड़ी सवारों को तलाशने की कोशिश की। लेकिन, कोई सुराग न मिलने पर सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया।
सुबह एक बार फिर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। दुर्घटनास्थल से 100 मीटर आगे तीनों के शव पुलिस ने बरामद किए। शवों को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।