कियाणी गांव के लोगों ने भरमौर में रोष रैली निकाली

चंबा । टीएनआर
कियाणी के ईंड नाला में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले चालक विजय कुमार की मौत की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी भरमौर को ज्ञापन सौंपा है। पंचायत प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि विजय कुमार टिप्पर चालक था।
26 अगस्त को उसके टिप्पर की ट्रक के साथ टक्कर हुई थी, जिसके बाद से वह लापता था। 2 दिन पहले उसका शव संदिग्ध अवस्था में ईंड नाला में बरामद हुआ। शव की हालत को देखते हुए हत्या का अंदेशा हो रहा है। लेकिन, पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसे लेकर रोष में आए मृतक चालक के परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को मौर में पुराने बस स्टैंड से लेकर चौरासी परिसर तक रोष रैली निकाली।
पुलिस को मामले की जांच के देंगे आदेश
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर संजय कुमार धीमान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग को आदेश दिए जाएंगे।