राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना की जारी, दो चरणों में होगी वोटिंग
चुनाव क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

शिमला
राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति और पांगी में पंचायत चुनाव का ऐलान ऐलान कर दिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसी के साथ चुनाव क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इन चुनाव के लिए वोटिंग 29 सितम्बर और एक अक्तूबर को होगी।
नामांकन प्रक्रिया 13, 14 व 15 सितंबर को शुरू होगी।इनकी छंटनी 16 सितंबर को की जाएगी। नामांकन वापसी 18 सितंबर तक, इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।
29 सितम्बर और एक अक्तूबर को मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर के रिजल्ट मतदान वाले दिन ही आएंगे जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गणना चार अक्तूबर को की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के मुतािबक लाहौल-स्पीति की 32 पंचायतों, पांगी की 19 पंचायतों में वोटिंग होगी।इसी तरह प्रदेश के सामान्य भेत्रों की पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर और पंचायत समिति के कुल 84 पदों को भी उपचुनाव होंगे।
इन चुनाव में 340 मतदान दलों में कुल 1360 कर्मचारी और 680 सुरक्षा कर्मचारी ड्यूटी देंगे।
अभी कमेटियां देख रही कामजनजातीय क्षेत्रों में बीते 23 जून को पूर्व जनप्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।
राज्य में कोरोना के कारण तय समय में चुनाव नहीं करवाएं जा सके है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रत्येक पंचायतों में विकास कार्य चलाए रखने के लिए कमेटिया गठित कर रखी है।
अब आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भी 29 सितम्बर और 1 अक्तूबर को नए जन प्रतिनिधि मिल जाएंगे।