
पालमपुर, टीएनआर
पालमपुर के एक निजी गेस्ट हाऊस में ठहरा एक युवक शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में कमरे में मृत पाया गया। बंदला का रहने वाले युवक सौरभ (23) ने वीरवार की शाम अपने घर से करीब 4 किलोमीटर दूर पालमपुर के मुख्य बाजार में बने एक निजी गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। शुक्रवार सुबह जब वेटर ने उसके कमरे के बाहर से आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक अंदर से आवाज न आने पर गेस्ट हाउस प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो अंदर सौरभ मृत पाया गया। पुलिस को कमरे की छानबीन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
मौत छोड़ गई सवाल : घर से 4 किलोमीटर दूर गेस्ट हाउस में क्यों ठहरा युवक?
इस पूरे मामले में बड़ा सवाल यह है कि पालमपुर से बंदला में घर नजदीक होने पर भी पालमपुर में गेस्ट हाऊस में कमरा क्यों लिया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि उसकी मौत के कारणों का पता लगाया जाए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक की मौत कैसे हुई है, इसके असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस हर तथ्य की जांच कर रही है।