
ऊना। टीएनआर
चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं को मुबारिकपुर में सडक़ सुविधा परिसर की सौगात मिली है। यहां पर वर्षाशालिका के साथ-साथ पार्किंग, 50 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय तैयार किए गए हैं।
परिसर में पीने के पानी की सुविधा तथा एक दुकान भी बनाई गई है। इस परिसर के निर्माण पर 47.38 लाख रुपए खर्च किए गए हैं जिसमें शौचालय पर 19.66 लाख, वर्षालय व दुकान के निर्माण पर 13.69 लाख तथा पार्किंग पर 14.03 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
लगभग 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाकर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई हैं, जहां पर 25-30 वाहन खड़े किए जा सकते हैं।
यह परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, जिसका संचालन मंदिर न्यास माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इस परिसर का विधायक बलबीर सिंह ने शुभारंभ किया।
एसडीएम अंब मनेश यादव ने कहा कि महिलाएं जब परिवार के सदस्य, सहकर्मी या दोस्त के साथ यात्रा करती हैं, तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके पास शौचालय का कोई अच्छा विकल्प नहीं होता है।
अकसर सार्वजनिक शौचालय दयनीय हालत में होते हैं। ऐसे में यह सडक़ सुविधा परिसर महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।