उपचुनाव के चलते असमंजस के बादल छंटे, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
1334 पद कांस्टेबल के भरे जाने हैं प्रदेश में

धर्मशाला
निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के बाद हिमाचल में उपचुनाव के चलते बहुप्रतीक्षित पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर छाए असमंजस के बादल छंट गए हैं। पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक www.recruitment.hppolice.gov.in पर सुबह आठ बजे से आवेदन कर सकेंगे। इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
पुलिस मुख्यालय में वीरवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में भर्ती को लेकर चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र पर आपत्ति न आने के बाद हर जिले से अलग-अलग अधिसूचना जारी करने की बजाय सीधे आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। पहले पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी भर्ती आदेश में संबंधित जिलों की जिला भर्ती कमेटी को अलग-अलग अधिसूचना जारी करने के लिए कहा गया था।
अधिसूचना के मामले में फंस गया था पेंच
पहले अलग से अधिसूचना जारी करने के चक्कर में आदर्श आचार संहिता की वजह से भर्ती पर पेंच फंस गया था। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को कांस्टेबल भर्ती के बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि भर्ती की अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है। उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया एक महीने पूरी होनी है, उस दौरान भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से उपचुनाव की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं होगी।