ऊना कॉलेज इकाई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

ऊना । टीएनआर
फीस पोर्टल दोबारा खोलने और सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एन.एस.यू.आई. की ऊना कॉलेज इकाई ने आवाज बुलंद की है। शनिवार को एन.एस.यू.आई. नेता चांद ठाकुर की अगुवाई में छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद को ज्ञापन सौंपा।
चांद ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई थी, लेकिन काफी छात्र ऐसे है, जिन्होंने आखिर दिन पंजीकरण और अप्रूवल देरी से मिलने के चलते फीस जमा करवाने में असमर्थ रहे और एडमिशन नहीं हो पाई।
हमारी मांग है कि फीस जमा करने के लिए फिर से पोर्टल खोले जाएं, ताकि छात्रों की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो सके। उन्होंने कॉलेज में बी.ए. व बी.सी.ए. की दाखिला तिथि बढ़ाने और बी.बी.ए, बी.सी.ए. व बी.कॉम की सीटों को बढ़ाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि काफी छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने जमा 2 में अच्छे अंक लिए है बावजूद वे बी.बी.ए, बी.सी.ए. व बी.कॉम में दाखिले से वंचित रह गए।
इस अवसर पर चेतन सिंह, अनमोल शर्मा, पारूल, अभय, मुनीष, मयंक, अतुल, अंकित सैणी, रतिंद्र सिंह, अमन, मीना, प्रियंका, संजना, हैरी, रजत सहोता, सीया तेजप्रताप सिंह, मनी, हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे