Sunday, June 11, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHindiनामांकन के दिन केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की उड़ी धज्जियां

नामांकन के दिन केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की उड़ी धज्जियां

न सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हुआ, न भीड़ पर नियंत्रण और न ही अधिकतर लोगों ने पहने मास्क

सीईसी ने स्टार प्रचारकों की रैली में 1000 और दूसरे नेताओं की रैली में 500 लोगों की दे रखी है इजाजत




शिमला 

सूबे में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आख़िरी दिन शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई। ईसीआई ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रखी है,लेकिन प्रदेश के चारों चुनाव क्षेत्रों में शुक्रवार को कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया।नामांकन भरते वक्त कांग्रेस और भाजपा के शक्ति प्रदर्शन और जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। इसमें न सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया और न तय संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। यही नहीं अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे। ईसीआई के निर्देशों के मुताबिक स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभा में अधिकतम 1000 व्यक्ति और दूसरे नेताओं की रैलियों में 500 लोग ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए शामिल हो सकते हैं।वहीं शुक्रवार को भरे गए नामांकन के दौरान खासकर मंडी, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई में भारी भीड़ जनसभाओं में देखी गई। इस तरह की लापरवाही आगामी दिनों में प्रदेश के लिए खतरे की घंटी भी साबित हो सकते हैं क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खासकर हिमाचल को कोरोना के दृष्टिगत चेतावनी दे रखी है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments