Sunday, June 4, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshतपोवन में नवम्बर में होगा पीठासीन अधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

तपोवन में नवम्बर में होगा पीठासीन अधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगे : विधानसभा अध्यक्ष

देश भर से विधानसभा व विधान परिषदों के 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे

धर्मशाला । टीएनआर

देश के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन धर्मशाला के तपोवन विधानसभा परिसर में नवंबर में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर के माध्यम से उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को भी इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने किया जाएगा। यह बात विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को तपोवन विधानसभा सभागार में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देशभर की विधानसभाओं, विधान परिषदों के करीब 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।    

शिमला में 1921 में हुआ था पहला सम्मेलन

पीठासीन अधिकारियों की पहला सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में 1921 में शिमला में आयोजित किया गया था। अब शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर भी हिमाचल के तपोवन में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होगा। इससे पहले पीठासीन अधिकारियों के छह सम्मेलन हिमाचल में आयोजित किए जा चुके हैं ।

हिमाचली संस्कृति की दिखेगी झलक

सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों को हिमाचल की सांस्कृतिक झलकलोक नृत्य तथा लोक संगीत के माध्यम से दिखाई जाएगी। सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।

साथ ही प्रतिनिधियों को कांगड़ा जिला के प्रमुख ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments