सुहड़ा मोहल्ला में सकोडी पुल के नीचे मिले दोनों बच्चियों के शव

मंडी। टीएनआर
मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला में सकोडी पुल के नीचे खड्ड में 2 नवजात बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों बच्चियां जुड़वा थीं और उम्र तीन माह के आसपास बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुहड़ा मोहल्ले की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहित महिला प्रेमी के साथ भाग गई थी।
वह वहां पर खुश नहीं थी और अपने पति के पास वापस आना चाहती थी। घर वापस में आने में बच्चियां बाधा न बने, इसलिए मां ने दोनों जुड़वा बच्चियों को मारकर खड्ड में फेंक दिया। नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे तो उनकी नज़र पुल के पास फंसे बच्चों पर पड़ी। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सूचना मिलते ही दोनों बच्चियों के शवों को खड्ड से निकाल लिया गया है। आसपास के लोगों के भी बयान पुलिस ने कलमबद्ध किए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।