चम्बा के गांव भदड़ोता के पास हुआ हादसा

चम्बा । टीएनआर
रंगड़ो के हमले से खुद को बचाने के दौरान ढांक में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तृप्ता (32) पत्नी मान सिंह और ईशा (16) पुत्री मान सिंह निवासी गांव खड़कियाला के रूप में हुई हैं।
दोनों बुधवार को भदड़ोता के पास पहाड़ी पर घास काट रही थी। इस दौरान रंगडों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों रंगडों से खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगी।
भागते हुए ईशा का नियंत्रण बिगड़ गया, जिस कारण वह ढांक में गिरने लगी। बेटी को बचाने के लिए मां ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रही।
इस दौरान मां का भी नियंत्रण बिगड़ा और दोनों 200 मीटर गहरी ढांक में जा गिरीं। जिला पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।