
शिमला। टीएनआर
हिमाचल प्रदेश में इस साल 13 जून को पहुंचा मानसून शुक्रवार को विदा हो गया। 13 जून से 8 अक्तूबर तक चले लंबे मानसून सीजन के दौरान हालांकि प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी कम बादल बरसे। शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के समय हल्के बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 11 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में 15 नवंबर तक पोस्ट मानसून सीजन चलेगा। बीच-बीच में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।15 नवंबर से हिमाचल में सर्दियों का मौसम शुरू होगा।