
धर्मशाला
कोरोना के चलते लंबे समय से स्थगित मैक्लोडगंज-दिल्ली वोल्वो और धर्मशाला-शिमला के लिए टैंपो ट्रैवलर बस सेवा दोबारा शुरू हो गई है।
वोल्वो बस मैक्लोडगंज से रात सात बजे चलेगी, जो धर्मशाला बस अड्डे से रात आठ बजे रवाना होकर वाया देहरा होते हुए दिल्ली जाएगी।
वापसी पर दिल्ली से यह बस शाम आठ बजे धर्मशाला के लिए आएगी।
इसी तरह धर्मशाला से शिमला के लिए टैंपो ट्रैवलर सुबह पांच बजे धर्मशाला से रवाना होगी व अगले दिन शिमला से वापस आएगी।
धर्मशाला- गंगानगर रूट पर भी दौड़ेगी बस
परिवहन निगम धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि दोनों बस सेवाओं को मंगलवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। धर्मशाला से गंगानगर बस सेवा को भी बहाल कर दिया गया है।
यह रहेगा किराया
वोल्वो का किराया 1384 और टेंपो ट्रैवलर का 589 रुपये है।