चनौता गांव में ससुराल पक्ष के लोगों का दुस्साहस,
प्रताड़ित महिला की शिकायत पर जांच करने गई थी पुलिस

मंडी । टीएनआर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित महिला की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों ने पत्थर बरसाए।
अचानक किए गए इस हमले में पुलिस के एएसआई जख्मी हो गए। यह वारदात धर्मपुर उपमंडल के चनौता गांव में देर रात घटित हुई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला को घर से बाहर निकाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस थाना में बुधवार रात महिला ने फ़ोन पर शिकायत दर्ज करवाई कि ससुराल पक्ष ने उसे प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया है।
रात के अंधेरे में वह घर के बाहर बैठी है। महिला ने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
पुलिस को संभलने का नहीं मिला मौका
पुलिस दल रात करीब 12 बजे एएसआई रविंद्र कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंचा। इस दौरान अचानक महिला के पति, सास व देवर ने पुलिस दल पर पत्थरों से हमला कर दिया।
इस कारण पुलिस दल को संभलने का अवसर तक नहीं मिला। हमले में घायल एएसआई रविंद्र कुमार को पुलिस दल ने सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया।
आरोपी मौके से फरार
गुरुवार को पुलिस टीम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर गई, लेकिन मौके पर उन्हें कोई भी नहीं मिला। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने कहा कि इस वारदात की जांच की जा रही है।