तुन्नूहट्टी-ककीरा सड़क के निकट हुआ हादसा

चम्बा/मंडी/कुल्लू
हिमाचल के चंबा जिले की तुन्नूहट्टी-ककीरा सड़क पर वीरवार देर रात भारी बारिश के कारण नाले में बढ़े जलस्तर की वजह से एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। म़ृतक की पहचान कर्म चंद पुत्र जीतो राम निवासी लड़ेरा के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बकलोह पुलिस की टीम ने शव को डलहौजी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है।
मंडी-कुल्लू राजमार्ग फिर अवरुद्ध
उधर, हिमाचल में जारी भारी बरसात के चलते पहाड़ियों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन से एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी के 7 मील के पास बंद हो गया। जानकारी के अनुसार मंडी और कुल्लू के बीच भूस्खलन की वजह से रात लगभग 12 बजे से यह मार्ग फिर बाधित हो गया। इस कारण वैकल्पिक वाया कटोला-मंडी-कुल्लू मार्ग पर भारी जाम लग गया। हाईवे बंद होने के चलते इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक लोड से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।