Tuesday, June 6, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

This page is restricted. Please Login / Register to view this page.
HomeHimachal Pradeshबड़ा फेरबदल : 8 जिलों के एसपी बदले, महिला अफसरों को अहम...

बड़ा फेरबदल : 8 जिलों के एसपी बदले, महिला अफसरों को अहम जिम्मेदारी

26 आईपीएस व 3 एचपीएस अफसरों के तबादला व तैनाती आदेश जारी

खुशहाल चंद कांगड़ा, मोनिका होंगी शिमला की नई पुलिस अधीक्षक

शिमला

हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 26 आईपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, सोलन और बद्दी सहित 8 जिलों को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं। हाल ही में बहाल हुए गौरव सिंह को ईओडब्लू सीआईडी शिमला का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। हिमाचल सरकार के विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं। आईपीएस अधिकारी विमुक्त रंजन को कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, मोहित चावला एसपी बद्दी, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा एसपी राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, ओमापति जम्वाल एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी एसपी साइबर क्राइम(सीआईडी) शिमला, डॉक्टर खुशहाल चंद शर्मा एसपी कांगड़ा लगाया गया है।

दिवाकर शर्मा एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू ( सीआईडी) शिमला, मोनिका भुटुंगुरु एसपी शिमला, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन एसपी एसआईयू  राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव कमांडेंट  एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा और आईपीएस अधिकारी आकृति को एसपी हमीरपुर लगाया गया है।

सृष्टि पांडे एएसपी कांगड़ा तैनात

इसी तरह आईपीएस अधिकारी अशोक रतन को एसपी किन्नौर, सृष्टि पांडे एएसपी कांगड़ा, विवेक कुमार एएसपी मंडी, चारू शर्मा एसडीपीओ राजगढ़ (सिरमौर), इम्मा अफरोज एसडीपीओ अंब, मयंक चौधरी एसडीपीओ सलूणी, अभिषेक एस. एसडीपीओ नूरपुर, अमित यादव एसडीपीओ नालागढ़, संजू राम राणा एसपी बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा एसपी सोलन, पदमचंद  एसपी क्राइम( सीआईडी) शिमला, संदीप कुमार धवल सहायक पुलिस महानिरीक्षक टीटीआर शिमला, भीष्म ठाकुर डीएसपी(एलआर) पुलिस मुख्यालय और शेर सिंह को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments