कोविड ई रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करना अनिवार्य

कुल्लू । टीएनआर
15 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा समारोह में कोरोना महामारी के चलते नियम कड़े रहेंगे। देवी-देवताओं के इस महाकुंभ का गवाह बनने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 24 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट जरूरी होगा।
इसके लिए उन्हें कोविड ई रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण करना होगा। कुल्लू दशहरा में इस बार 300 से अधिक देवी-देवता शामिल हो रहे हैं। उत्सव में भाग लेने हजारों लोग आएंगे। ऐसे में जरा सी लापरवाही कोरोना के मामले बढ़ा सकती है। इन हालात से बचने के लिए कुल्लू जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है।
कुल्लू दशहरा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड ई पास के जरिये निगरानी की जाएगी। कोरोना के चलते लगातार दूसरे साल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।