35 घंटे से अधिक समय से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
मलबे से 4 और शव मिलने के बाद 14 हुई मृतक संख्या

शिमला
किन्नौर के न्यूगलसेरी में पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन की दर्दनाक घटना के बाद वीरवार को मलबे से 4 और शव बरामद किए गए। इसी के साथ मृतकों की संख्या 14 हो गई है, जबकि 16 व्यक्ति 35 घंटे से भी अधिक समय से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी लापता हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे जवानों ने वीरवार सुबह एचआरटीसी की लापता बस को खोज निकाला, जो एनएच-05 से करीब 100 मीटर नीचे सतलुज की और मलबे में दबी मिले। घटनास्थल पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 2 बार रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। इससे राहत एवं बचाव कार्य में देरी हो रही है। इस घटना के एक दिन बाद वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। बाद में मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को घायलों के उपचार के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ., पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड जवानों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं।
धड़ मिला, पर सिर गायब
एसडीआरएफ के मुताबिक वीरवार को कफौर गांव के भूपेंद्र सिंह, नेपाल के लक्ष्मण थापा और निरमंड के हुकम राम का शव बरामद किया गया। एक शव की अभी पहचान नहीं हो पाई। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इनमें हुकुम राम का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। उनका धड़ मिल गया है लेकिन सिर गायब है।