बस चालक की जुबानी, चट्टान की ओट लेकर बचाई जान

भावनगर (किन्नौर)। किन्नौर के निगुलसेरी मेंं बुधवार दोपहर एनएच 5 पर पहाड़ी से हुए भू-स्खलन में चमत्कारिक रूप से बचे रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही हिमाचल परिवहन निगम के चालक ने इस हादसे का वृतांत सुनाया। चालक गुलाब सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पत्थर गिरते देख उन्होंने व कुछ अन्य गाड़ी चालकों ने अपनी गाडिय़ां करीब 100 मीटर पहले ही रोक दी थीं। सवारियां बस में ही बैठी थीं। वह और परिचालक महेंद्र पाल बस रोककर आगे स्थिति का जायजा लेने गए ही थे कि जिस जगह उनकी बस और अन्य वाहन रुके थे, वहां पर अचानक पहाड़ी का पूरा मलबा सड़क पर आ गिरा और बस सहित एक टैंपों व छोटी गाडिय़ां मलबे के नीचे दब गईं। पहाड़ी से गिरते पत्थरों के बीच उन्होंने एक चट्टान की ओट लेकर अपनी जान बचाई। बस चालक ने गुलाब सिंह ने कहा कि बस में करीब 25 सवारियां सवार थीं। चालक ने बताया कि सभी वाहनों को मिलाकर घटना के समय मौके पर करीब 40 लोग मौजूद थे।