मुख्यमंत्री जयराम को फिर दी गई 15 अगस्त को झंडा न फहराने देेने की धमकी

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी धमकी मिली है।
खालिस्तान समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के पत्रकारों को फोन करके यह धमकी दी है। फोन कॉल में गुरपखवंत सिंह ने देश में हजारों किसानों की मौत का जिम्मेदार जेपी नड्डा को व्यक्गित तौर पर ठहराया है।
पन्नू ने कहा कि भाजपा के कारण लंबे समय से आंदोलनरत्त किसानों की कही सुनवाई नहीं हो रही है। पन्नू ने सोमवार को एक बार फिर से सीएम जयराम को फिर से झंडा न फहराने देने की धमकी दी है।
फोन कॉल में पनु ने कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर रहें। इससे पहले 31 जुलाई को हिमाचल की साइबर पुलिस गुरपखवंत सिंह पन्नु के खिलाफ शिमला में राजद्रोह का मामला दर्ज कर चुकी है।
इस तरह की धमकियों से कोई व्यक्ति नहीं डरेगा: सीएमपन्नू की दोबारा दी गई धमकी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की धमकियों से प्रदेश का कोई भी व्यक्ति डरने वाला नहीं है और हर घर में लोग तिरंगा फहराएंगे।
प्रदेशवासियों में रोषअब तक की जांच में यह दावा किया जा रहा है कि गुरपखवंत सिंह खालिस्तान समर्थक गुट सिख्स फॉर जस्टिस का सदस्य है।
भारत सरकार ने इस संगठन को 2019 में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। फोन कॉल की जांच चल रही है। इस जांच में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
खालिस्तान समर्थकों की इस तरह की धमकी से प्रदेशवासियों में रोष व्याप्त है। भाजपा के हिमाचल से संबंध रखने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष को धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच फिर से तेज कर दी है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।