Sunday, October 1, 2023

Public Portal Access Please Login/Register

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
[wpuf_form id="28910"]
HomeUncategorizedअनिल खाची बने राज्य चुनाव आयुक्त

अनिल खाची बने राज्य चुनाव आयुक्त

Curious about the legal status of online gambling in India? If you're wondering, is 1xbet legal in india? it's important to understand the specific laws and regulations.

पंचायतीराज विभाग ने जारी की अधिसूचना

आरती, शिमला
हिमाचल में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य चुनाव आयुक्त के खाली चल रहे पद पर राज्य के मुख्य सचिव अनिल खाची को नियुक्त किया गया है। वीरवार सुबह पंचायतीराज विभाग ने राज्यपाल की ओर से खाची की बतौर राज्य चुनाव आयुक्त तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।

यह पद पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त पी. मित्रा के बीते 31 मई को रिटायर होने के बाद से खाली पड़ा था। अब इस पद पर राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव एवं 1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल खाची की तैनाती की गई है।

राम सुभग हो सकते हैं अगले सीएस

अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाने के बाद हिमाचल में नए मुख्य सचिव की तैनाती तय है। नए मुख्य सचिव की रेस में 1987 बैच के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह सबसे आगे माने जा रहे हैं। वरिष्ठता में इनके बाद 1987 बैच के ही तरुण कपूर है, लेकिन तरुण कपूर अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दि?ल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। तरुण कपूर के बाद वरिष्ठता में 1987 बैच की ही आईएएस अधिकारी एवं राम सुभग सिंह की पत्नी निशा सिंह है। आखिर में किसकी ताजपोशी मुख्य सचिव पद पर की जानी है। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।

चर्चा में रहे इन नौकरशाह के नाम

राज्य चुनाव आयुक्त के लिए पूर्व मुख्य सचिव विनित चौधरी, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, मौजूदा अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान व अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा व मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव आर.एन. बत्ता का नाम भी प्रमुख तौर पर लिया जा रहा  था।

अब तक रिटायर अधिकारी लगते रहे है चुनाव आयुक्त

पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक राज्य चुनाव आयुक्त की तैनाती अगले पांच सालों के लिए की है। अब तक रिटायर आईएएस ही राज्य चुनाव आयुक्त लगते रहे हैं। पूूर्व मुुुख्य सचिव पी मित्रा को भी रिटायरमेंट पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य चुनाव आयुक्त लगाया था।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments