उम्मीदवारों के पैनल में शामिल पूर्व मंत्री ने पीछे खींचे हाथ

मंडी/शिमला । टीएनआर
देश की सबसे अमीर पार्टी भाजपा जहां चुनाव में उतरे अपने उम्मीदवारों को खूब फंड देती हैं तो दूसरी तरफ आर्थिक तंगहाली से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले उम्मीदवार को कहीं न कहीं चुनावी खर्च खुद वहन करना पड़ता है।
इसी तर्क को आधार बनाकर मंडी से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कौल सिंह ने लोकसभा उपचुनाव लड़ने से साफ इंकार कर पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम आगे किया है।
आठ बार के विधायक कौल सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से कहा- मेरे पास संसाधनों और धनराशि की कमी है। मैं अगले साल विधानसभा का अपना आखिरी चुनाव लड़ना चाहता हूं।
प्रतिभा सिंह को बताया सशक्त उम्मीदवार कौल सिंह ने कहा कि मंडी उपचुनाव में प्रतिभा सिंह सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं।
मंडी के अधिकतर पार्टी कार्यकर्ताओं की भी यही राय है। हाईकमान नेे मुझसे चुनाव लड़ने को लेकर राय मांगी थी, लेकिन मैंने इंकार किया है।
पूर्व मंत्री ने पंडित सुखराम परिवार पर अपरोक्ष रूप से निशाना साध आश्रय शर्मा को इशारों ही इशारों में कमज़ोर उम्मीदवार करार दिया।