1723 युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

ऊना
जिला ऊना के विभिन्न स्थानों में स्थापित की जाने वाली 17 औद्योगिक इकाइयों के लिए वीरवार को उद्योगपतियों व उद्योग विभाग में एमओयू हस्ताक्षरित हुए।
निदेशक, उद्योग विभाग राकेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति में यर एमओयू साइन किए गए। राकेश प्रजापति ने कहा कि इन औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से जिला ऊना में 427.35 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1723 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा
राकेश कुमार प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की।
उन्होंने कहा कि अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है।
ऊना में ईएसआईसी अस्पताल शुरू होगा
प्रजापति ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा है, जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही ऊना जिला में बल्क ड्रग पार्क परियोजना भी आएगी, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। उन्होंने कहा कि जिला में ईएसआईसी अस्पताल खोला जाएगा।