
ऊना। टीएनआर
टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अम्ब उपमंडल के गांव बदायूं निवासी निषाद कुमार ने सिल्वर मैडल भारत की झोली में डाला है।
पैरा एथलीट निषाद कुमार ने हाईजम्प में रजत पदक जीता है। उसने 2.06 मीटर की ऊंची कूद लगाई है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल देश में बल्कि जिला व प्रदेश में खुशी की लहर है।
आज निषाद की मां ने गांव के ही ठाकुरद्वारा में विशेष पूजा अर्चना करते हुए अपने बेटे के लिए मैडल की मन्नत मांगी थी।
पूरे प्रतिस्पर्धा के दौरान परिवार की आंखे टीवी सैट पर लगी रही और मैडल जीतने की खबर मिलते ही खुशी की लहर छा गई। निषाद ने बैंगलुरू में कोचिंग भी ली है।