

कुल्लू
जिला कुल्लू के दूर पहाड़ की उंचाई पर स्थित देवता जमदग्नि ऋषि के प्रंागण में बुधवार को शाउंण मेले का आयोजन हुआ। वहीं, शाउंण मेले के दौरान भव्य नाटी का आयोजन हुआ।
इसमें सैंकड़ों हारियान व देवता में शिरकत करने आये लोगों ने भी नाटी का लुत्फ उठाया। मेले की खासियत यह रही कि देवता हारियानों के कंधों पर खुद भी नाचते हैं।
साथ ही भीड़ में से किसी को भी उठाकर अपने साथ नचाते हैं। इससे श्रद्धालु अपने आप को धन्य मानते हैं। देवता जमदग्नि ऋषि के कारदार देवी सिंह ने बताया कि इस मेले का आयोजन हर साल होता है।
मेला यहां के आराध्य देवता जमलू को समर्पित है। उन्होंने बताया कि दरपोइन के प्रांगण में भव्य देव नाटी भी हुई, जो मेले का मुख्य आकर्षण होती है।