राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला में शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
एजुकेशन पर सभी जिलों में स्टेकहोल्डर्स से चर्चा के बाद बनेगा एक्शन प्लान

धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल सरकार ने यह तय किया है कि अब तीसरी, पांचवीं तथा आठवीे कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा।
यह घोषणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर शिक्षा, आकलन और मूल्यांकन योजना पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सभागार में कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश में काम चल रहा है। शिक्षा के ढांचागत विकास के लिए सरकार ने स्ट्रेंथनिंग टीचर लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टूडेंट एंड रिजल्ट फॉर स्टेट प्रोजेक्ट की शुरूआत धर्मशाला से की है।
स्टार प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में सभी 12 जिलों में हितधारकों के साथ बैठकें करके मंथन किया जाएगा।
उसके आधार पर एक्शन प्लान बनेगा। एक्शन प्लान पर भारत सरकार से और विश्व बैंक से भी चर्चा होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में स्कूलों के साथ समुदाय, ग्राम पंचायतों, महिला मंडलों तथा युवक मंडलों को कैसे जोड़ा जाए , इस बारे में भी चर्चा की गई है।