ऊना कॉलेज में गरमाया माहौल, नारेबाजी

ऊना
स्थानीय ऊना कॉलेज में तय पार्किंग में कॉलेज स्टाफ द्वारा वाहन पार्क न करने और उनके वाहनों के पास खड़े विद्यार्थियों के आई कार्ड छीनने और जुर्माने लगाने से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को लेकर आज ऊना कॉलेज में माहौल तल्ख हो गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने इसका जमकर विरोध किया और धरने पर बैठ गए। एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनमानी करने के आरोप लगाए।
ऊना कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि कॉलेज में पार्किंग तय है लेकिन स्टाफ मनमर्जी से कैंपस में कहीं भी गाडिय़ों को पार्क कर देता है और यदि कोई विद्यार्थी अपना वाहन तय पार्किंग से बाहर खड़ा करता है तो उसको प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में जगह-जगह खड़ी प्राध्यापकों की गाडिय़ों के पास यदि कोई छात्र या छात्रा खड़े हो जाएं तो उनसे उनका पहचान पत्र छीन लिया जाता है। सभी गाडिय़ां तय पार्किंग में ही खड़ी की जानी चाहिए।