
धर्मशाला
कांगड़ा जिला के देहरा उपमण्डल के तहत संसारपुर टैरेस में पति व पत्नी ने खुदकुशी कर ली। पति ने फंदा लगाकर जबकि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
अपनी जान गंवाने वाले दंपति संसारपुर टैरेस के हलेड़ पंचायत के कानपुर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
इसके बाद पति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पति का शव सुबह के समय देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने अधिकार में ले लिया।
इसके बाद पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला की लाश दोपहर बाद मिली है। मृतक व्यक्ति संसारपुर टैरेस में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
पुलिस ने दोनों शवों को देहरा भिजवाया है। शुक्रवार को दोनों शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है