अब तक 13 शव बरामद, 13 घायलों का भावनगर अस्पताल में उपचार

शिमला। किन्नौर के न्यूगलसेरी हादसे में लापता एचआरटीसी की बस को आईटीबीपी जवानों ने खोज निकाला है। रेस्क्यू टीम ने 3 और यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया है। हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है, जबकि 13 यात्री बीते रोज ही सुरक्षित निकाल दिए गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। हादसे में अभी भी तकरीबन 17 लोग लापता होने का अंदेशा है। घायल जाब्ती देवी को पहले भावनगर से रामपुर और अब रामपुर से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है।

चट्टानों के वेग से बस 80 से 100 मीटर सतलुज की और गिर गई। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम को बस के छोटे-छोटे टुकड़े मिल रहे है जो इस बात की तस्दीक करता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा।
मशीनरी समय पर पहुंची होती तो बच सकती थी कुछ और जानें : विधायक
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल को आपदा प्रबंधन में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि न्यूगलसेरी में भूस्खलन के काफी देर बाद मशीनरी पहुंच पाई है। जिस वजह से राहत एवं बचाव कार्य में देरी हुई। यदि राहत एवं बचाव कार्य समय पर शुरू हो जाता तो कुछ और लोगों की जानें बचाई जा सकती थी।
इसलिए लगा ट्रैफिक जाम : नेगी
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुछ लोग बता रहे थे कि जिस जगह हादसा पेश आया है, वहां पहले दो छोटे वाहन चालकों में बहसबाजी हुई। इससे वहां कुछ गाड़ियां जाम में फंस गई और भूस्खलन होने पर लोगों को भागने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।