अर्की में राजिंद्र ठाकुर समर्थकों ने दिए सामूहिक इस्तीफे, फतेहपुर में भवानी विरोधियों ने खोला मोर्चा

धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनावों के लिए मंगलवार शाम उम्मीदवारों के ऐलान के बाद कांग्रेस में 2 विधानसभा सीटों अर्की व फतेहपुर में बगावत हो गई है। अर्की में सुक्खू खेमे से आने वाले संजय अवस्थी को टिकट के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पदाधिकारियों ने इस्तीफे देना शुरू कर दिया है। 50 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को भेजे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस ने संजय अवस्थी को टिकट देने का विरोध किया था। क्योंकि 2017 के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार वीरभद्र सिंह के खिलाफ संजय अवस्थी ने काम किया था। ब्लॉक कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस सचिव व वीरभद्र खेमे के नजदीकी राजिंद्र ठाकुर को टिकट चाहती थी।
उधर, फतेहपुर में भावनी सिंह पठानिया को टिकट मिलने से घमासान मच गया है। भवानी विरोधी धड़ा बगावत करते हुए पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बुधवार को आज़ाद उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता निश्वार सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन चम्बियाल, राघव पठानिया व रीता गुलेरिया ने भवानी को टिकट देने के खिलाफ बुधवार को रैहन में बैठक रखी जिसमें इनमें से एक नेता को निर्दलीय चुनाव लड़वाने का ऐलान हो सकता है।