शिक्षा विभाग की सोमवार को होने वाली बैठक के बाद एसडीएमए द्वारा लिया जाएगा निर्णय

शिमला | टी एन आर
हिमाचल के स्कूलों को बंद रखा जाए या फिर खोल दिया जाए। इस पर सोमवार को होने जा रही शिक्षा विभाग की बैठक में चर्चा की जाएगी और इसका प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी को भेजा जाएगा।
इसी प्रस्ताव के आधार पर एसडीएमए की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन द्वारा स्कूलों की छुट्टियों को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।
एसडीएमए के बीते सप्ताह के निर्णय के मुताबिक प्रदेश के स्कूल 21 सितम्बर तक बंद है। इन्हें खोलने की अभी भी कम ही संभावनाएं नजर आ रही है।
जाहिर है कि सोमवार को एसडीएमए द्वारा स्कूलों में खासकर अगली कैबिनेट होे तक छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है।
कैबिनेट में चर्चा के बाद सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर निर्णय ले सकती है। प्रदेश के स्कूल अगस्त के दूसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे है, क्योंकि 2 अगस्त को सरकार ने नवीं, 10वी, 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए थे, लेकिन इसके बाद स्कूलों में कई बच्चे और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आए।
फिर सरकार ने सभी स्कूल बंद कर दिए। हालांकि बोर्डिंग स्कूल अभी भी चल रहे है।