कहा-अपने राज्य के लोगों को हिमाचल द्वारा लगाई गई बंदिशों से कराए अवगत

शिमला
राज्य आपदा प्रबंधन के ताजा आदेशों के बाद हिमाचल के पुलिस महानिदेशक ने पड़ोसी राज्यों के डीजीपी को पत्र लिखा है।
इसमें उनसे श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान हिमाचल के शक्तिपीठों में लगाई गई बंदिशों से अवगत कराने का आग्रह किया है, ताकि हिमाचल के शक्तिपीठों में बिना आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के बगैर कोई भी श्रद्धालु न पहुंचे।
दरअसल, हिमाचल के बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा के शक्तिपीठों में हर साल श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।
बीते साल कोरोना की बंदिशों के कारण बहुत कम श्रद्धालु शक्तिपीठों में आए थे। यही वजह है कि इस बार पुलिस को काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए है।
सभी एसपी को बॉर्डर और चेक पोस्ट पर ही श्रद्धालुओं की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और कोविड सर्टिफिकेट जांच के निर्देश दे दिए है।
इस दौरान झूठी रिपोर्ट दिखाने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। हिमाचल के श्रद्धालुओं को भी मंदिरों में दर्शन के दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाना होगा।