
धर्मशाला । टीएनआर
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में जूनियर क्लर्क और स्टेनो के 149 पदों के लिए ली गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। ये पद भरने के लिए आईबीपीएस ने ऑनलाइन परीक्षा ली थी।
कुल 149 पदों में से जूनियर क्लर्क के सीधी भर्ती के तहत 103 पद, सहकारी सोसायटी के कर्मियों और पीएसीएस के प्रशिक्षित सचिवों के लिए 15 फीसदी पद आरक्षित हैं। इस कोटे से जूनियर क्लर्क के 33 पद भरे जाने हैं। प्रशिक्षित सचिव के दायरे में न आने वालों के लिए 8 पद आरक्षित हैं। स्टेनो-टाइपिस्ट के पांच पद भरे जाएंगे।
स्टेनो व स्टेनो टाइपिस्ट के अभ्यर्थियों का होगा स्किल टेस्ट
स्टेनो व स्टेनो टाइपिस्ट के पद भरने के लिए बैंक प्रबंधन स्किल टेस्ट भी लेगा। बैंक प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की जल्द ही मुख्य परीक्षा भी लेगा।