आलाकमान ने सहानुभूति वोट के लिए प्रतिभा के नाम के साथ वीरभद्र का नाम लिखा
फतेहपुर से भवानी पठानिया, अर्की से संजय अवस्थी व जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर होंगे प्रत्याशी

धर्मशाला/शिमला । टीएनआर
हिमाचल में मंडी लोकसभा सीट व विधानसभा की 3 सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार शाम को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी के संगठन महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा देश के अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों के साथ हिमाचल के प्रत्याशियों की जारी सूची में मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने सहानुभूति वोट लेने के लिए प्रतिभा के नाम के आगे वीरभद्र लिखा है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें जिला कांगड़ा की फतेहपुर सीट से दिवंगत पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया को टिकट मिला है।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन से खाली हुई अर्की सीट से संजय अवस्थी उम्मीदवार होंगे जबकि जुब्बल कोटखाई सीट से पूर्व विधायक रोहित ठाकुर पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए कांग्रेस ने उन्हें टिकट थमाया है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने मंडी सहित अर्की व फतेहपुर सीट से एक-एक नाम का ही पैनल भेजा था जबकि अर्की सीट से संजय अवस्थी व राजेन्द्र कुमार का नाम भेजा गया था।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार व एकजुट : राठौर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार और एकजुट है। जबकि, भाजपा अंतर्कलह से ग्रस्त प्रत्याशियों को लेकर अभी तक माथापच्ची कर रही है। उपचुनाव में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।