निदेशक मंडल की बैठक में 4 प्रोसेसिंग यूनिट खोलने का भी फैसला

धर्मशाला, टीएनआर
हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए जल्द ही सूबे में अपने आऊटलेट खोलकर खाद, कीटनाशक व कृषि कार्यों से जुड़े उपकरणों की बिक्री करेगा। कारपोरेशन के निदेशक मंडल की शिमला में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में किसानों व बागवानों को उन्नत फसलें उगाने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कांगड़ा के जसूर स्थित जाच्छ में प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय भी लिया गया। ऐसे 2 और प्रशिक्षण संस्थान सूबे के अन्य स्थानों पर खोले जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने की। यह भी फैसला लिया गया कि फसलों को खराब होने से बचाने के लिए 4 प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाएंगे। ये यूनिट सोलन जिला के परवाणु, नालागढ़ और कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी एवं जाच्छ में खुलेंगे।
एग्रो कैपेसिटी बिल्डिंग और ट्रेनिंग हब खुलेंगे
एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि किसानों और बागवानों के खेतों-बागीचों की मिट्टी की जांच करवा कर लाइन रिपोर्ट देने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए सोल क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कारपोरेशन की योजना हिमाचल में एग्रो कैपेसिटी बिल्डिंग और ट्रेनिंग हब, फार्मर सुपर मार्केट और हाईटेक एनीमल फीड प्लांट खोलने की है।