
शिमला
हिमाचल में मौसम विभाग ने चार दिनों तक भारी बारिश-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 10 जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए यह अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लगातार बारिश जारी रहने के चलते भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में एक सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 29 व 30 अगस्त को बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है।