केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 25 सितंबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री जयराम


शिमला | टी एन आर
केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के शुभारंभ के लिए शिमला आ रहे है।
इस दौरान पीयूष गोयल योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधायकों और उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 7.18 लाख से अधिक राशन कार्डधारक शामिल हैं।
इन्हें अक्टूबर, 2021 के अंत तक मुफ्त राशन बैग प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी एक स्थान से समारोह में शामिल होंगे।
जिन खण्डों में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू की गई है,वहां समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। प्रदेश भर के सभी प्रमुख स्थानों पर 140 एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएगी,ताकि लोग राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देख सकें।