सेब के स्टोर के लिए इस्तेमाल की जा रही थी बिल्डिंग


शिमला | टी एन आर
ठियोग के मतियाना में सोमवार को कंकरीट से बनी एक निजी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। इसका इस्तेमाल सेब स्टोर करने के लिए किया जा रहा था।
इसकी चपेट में आने से 4 मजदूर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
बिल्डिंग गिरने से पहले इसमें कई मजदूर काम कर रहे थे, क्योंकि सेब को अनलोढ करने का काम जारी था। घटना से चंद सैकेंड पहले जमीन खिसकने की आवाजें आई।
इसके बाद कुछ मजदूरों ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मलबे के कारण एक बागवान के दो दर्जन सेब के पौधों को भी नुकसान हुआ है।
इस घटना के बाद ठियोग के स्थानीय विधायक राकेश सिंघा भी मौके पर पहुंचे।