पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंं सर पर चोट दोनों बच्चियों की मौत की मुख्य वजह बताई गई

मंडी। टीएनआर
मंडी शहर की सुकोड़ी खड्ड से 17 सितंबर की रात को सुकोड़ी पुल से नीचे खड्ड में मृत मिली दो नवजात बच्चियों को उनकी मां ने ही मौत के घाट उतारा था।
दोनों बच्चियों को रात के अंधेरे में निर्मम मां ने पुल से नीचे खड्ड में फेंक दिया था। मंडी जिला पुलिस को
मिली दोनों बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हैड इंजरी बताया गया है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि जब दोनों नवजात बच्चियों को पुल से नीचे फेंका तो वे सिर के बल गिरी और गिरते ही उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस ने मामले से धारा 304 हटाते हुए आरोपी मां के खिलाफ हत्या की धारा 302 को जोड़ दिया है। मामले में धारा 317 पहले ही जोड़ दी गई है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखी आरोपी महिला की मूवमेंट
घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला की मूवमेंट भी देखी गई है। एसपी मंडी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मां के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 302 को भी जोड़ दिया गया है।