

नगरोटा बगवां । टीएनआर
जिला कांगड़ा के प्रमुख व्यापारिक कस्बे नगरोटा बगवां में वीरवार आधी रात को एक हार्डवेयर दुकान में आग लगने से लगभग एक करोड़ से ऊपर का नुकसान आंका गया है।
आग कैसे लगी, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही नगरोटा, कांगड़ा, पालमपुर और धर्मशाला से आई दमकल विभाग की गाड़ियों ने बुरी तरह फैल रही आग पर काबू पाया। आग में हार्डवेयर स्टोर के अंदर रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।