परिबारवाद के खिलाफ निकली गई रैली
जिसने एक दिन पार्टी के लिए नही किया काम उसे टिकट कैसे – कांग्रेस नेता

फतेहपुर
उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है यहां की गर्म हवाओं के साथ साथ ठंडी पर सियासत भी गर्म होती नजर आ रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी में भी टिकट के लिए घमासान देखने को मिल रहा है कांग्रेस का एक।
धड़ा स्वर्गीय सुजान सिंह पाठानिया जो फतेहपुर के विधायक थे के बेटे को टिकट देने की बात सामने आने के बाद से फतेहपुर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है ऐसे में फतेहपुर की सियासत एक बार गरमाई है आज सुबह करीब नॉ बजे धमेटा से रीता गुलेरिया की अगुआई में सैंकड़ों गाड़ियों व बाइक की एक रैली फतेहपुर की तरफ चली ।
वही गारन से चेतन चंबियाल , नशवार सिंह व राघव पाठानिया ने अपनी रैली निकाली व सभी नेता राजा के तालाब के पास एकत्रित हुए व सभी ने एकजुटता दिखाते हुए एक साथ रैली निकाली चारो नेता ओपन जिप्सी में पूरे बाजार का चक्कर लगाते हुए बरोट पैलेस पहुंचे जहां कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 103 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता भी मंच पर पहुंचे
जिन्हें सभी नेताओं ने सम्मान दिया ऐसे में एकजुटता दिखाते हुए सभी नेताओं ने कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दी जाए उन्हें मंजूर है लेकिन परिवारवाद का विरोध किया जा रहा है और हम करते रहेंगे वही कार्यक्रम में अगर कार्यकर्ताओ की भीड़ की बात की जाए तो करीब 4000 कार्यकर्ता मोके पर मौजूद थे ।
वही चेतन चंबियाल ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ बचपन से जुड़े है और हमने दरिया तक उठाई है हम परिवार वाद के खिलाफ है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दी जाए हम उसके साथ चलेंगे
रीता गुलेरिया ने अपना एक विशाल काफिला चलाया जिसके बाद मंच से समबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम किया है हम पार्टी के खिलाफ या विरोध में नही लेकिन परिवारवाद बर्दाश नहीं किया जाएगा आज सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए है और हमारा यहीं कहना है किसी को भी टिकट दे दो लेकिन परिवारवाद बर्दाश नही होगा
नशवार सिंह भी मंच पर संविधान करते हुए कहा कि हमने हमारे परिवार ने हमेशा पार्टी के साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे हमे जनता की सेवा के लिए किसी पदवी की आवश्यता नही है लेकिन पार्टी में परिवार वाद बर्दाश नही किया जाएगा
राघव पाठानिया ने कहा कि हम पार्टी हाई कमान से आग्रह करते है कि वे पार्टी में परिवारवाद को बर्दाश ना करे और पार्टी को कमजोर होने से बचाए , उन्होंने कहा कि भवानी पाठानिया जिसने एक दिन भी पार्टी के लिए काम नही किया उसे पैराशूट की तरह टिकट देकर कैसे कार्यकर्ताओ के सिर पर बिठाया जा सकता है