
ऊना । टीएनआर
आबकारी एवं कराधान विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड ने गगरेट उपमंडल के गांव गौंदपुर बनेहड़ा में हार्डवेयर की एक दुकान पर छापामारी की है। इस दुकान से संबंधित 12 गोदामों को सील कर दिया गया है।
वहां स्टॉक और माल सहित बिल जांचने की प्रक्रिया आबकारी विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। विभाग की टीम को इस दुकान के बारे में कुछ सूचनाएं मिली थीं जिसके बाद टीम ने इस दुकान पर छापामारी की।
दुकान को नियमों के तहत खंगाला जा रहा है और गोदामों का ब्यौरा भी लिया जा रहा है।
जांचे जा रहे स्टॉक व बिल
बहरहाल इस दुकान व गोदामों को लेकर आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्रवाई चल रही है।फ्लाइंग स्क्वायड के ए.आई.टी.सी. राकेश भारतीय ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक और बिलों की जांच की जा रही है और गोदामों को फिलहाल सील किया गया है।